जैसलमेर. जिले के चांधन क्षेत्र में सोमवार को तापमान शून्य से दो डिग्री नीचे गिरकर -2 डिग्री पहुंच गया।

जैसलमेर. जिले के चांधन क्षेत्र में सोमवार को तापमान शून्य से दो डिग्री नीचे गिरकर -2 डिग्री पहुंच गया। विगत दस दिनों से पड़ रही सर्दी अब सितम ढाने लगी है। जैसलमेर में सोमवार को न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सोमवार को जिले भर में सर्द हवाओं का दौर बना रहा और पूरे दिन सर्दी के तेवर तीखे बने रहे। सर्दी का असर लगातार बढऩे से स्थानीय बाशिंदों की दिनचर्या में भी बदलाव देखने को मिला। इससे पहले सुबह आसमान में छाए कोहरे के कारण वातावरण में सर्दी बढ़ गई। सर्द हवाओं के कारण लोग गर्म लिबासों में लिपटे नजर आए। सुबह कोहरे के कारण मार्ग पर आवाजाही करने वाले राहगीरों व वाहनचालकों को काफी असुविधा हुई। दोपहर के समय भी चटख धूप न खिलने से लोगों को सर्दी से राहत नहीं मिल पाई। रात्रि के समय सड़क के किनारे व मोहल्लों में लोग अलाव तापते दिखाई दिए। सर्दी के कारण बाजार सुबह देरी से खुले तथा शाम को जल्द ही बंद हो गए। जैसलमेर भ्रमण पर आने वाले सैलानी भी सर्दी के सितम से आहत नजर आने लगे हैं। उधर, चांधन क्षेत्र में शीतलहर के प्रभाव से सोमवार को जैसलमेर का जनजीवन थम सा गया। बर्फीली हवाओं का दौर जारी रहने से सर्दी से राहत नहीं मिल पाई।