एक शाम हेमू कालाणी के नाम

एक शाम हेमू कालाणी के नाम कार्यक्रम हेमू कॉलाणी के बलिदान दिवस की पूर्व संध्या 20 को निजी संवाददाता अजमेर 9 जनवरी। वैशाली सिंधी सेवा समिति वैशाली नगर, एंव श्री झूलेलाल सेवा मंण्डली के सहयोग से कल शुक्रवार दिनांक 20 जनवरी,2020 को सांय 6.30 बजे से वैशालीनगर चैरसिायावास रोड स्थित श्री झूलेलाल मंदिर में अमर शहीद हेमू कालाणी के 77 वें बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर ह्याएक शाम हेमू कालाणी के नाम कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा । इस बाबत आज श्रीझलेलाल मंदिर वैषालीनगर में अध्यक्ष जी.डी.वरिन्दानी एंव प्रकाष जेठरा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया ।बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने यह निर्णय लिया गया कि इस अवसर पर सांय देश भक्ति गीत कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा । शहीद हेमू कालाणी के चित्र के समक्ष श्रध्दा सुमन अर्पित करते हुए व्दीप जलाये जायेगें और हेमू कालाणी को श्रध्दांजलि अर्पित की जायेगी । बच्चों व्दारा देष भक्ति गीतों पर नृत्य किया जायेगा व मषहूर गायक होतचंद मोरियानी, पूनम लालवानी, प्रिया केवलरामानी व्दारा देष भक्ति गीत प्रस्तुत किये जायेगें । बैठक में जयप्रकाष मंधाणी, ईष्वरदास जेसवानी, प्रकाष जेठरा, शंकर टिलवानी, खुषीराम ईसरानी,वासुदेव गिदवानी, गोविन्दराम कोडवानी, मुरली गुरनानी, रमेष रायसिंधानी, भैरूमल षिवनानी, गोवर्धन बालानी. नारायण झामनानी ने अपने विचार व्यक्त किये तीन दिवसीय नि:शुल्क एक्यूप्रेशर चिकित्सा